You are currently viewing Rajasthan: किस मामले में पर सचिन पायलट हुए भाजपा पर गर्म, बोल गए कुछ ऐसी बाते की….

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे है और इस यात्रा के दौरान हाल ही में उन्हें असम में एक मंदिर में नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद मामला राजनीतिक हो गया है और माहौल गर्मा रहा है। बता दें की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 जनवरी को असम के नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर में जाने से रोका गया था।

वहीं इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा असम में राहुल गांधीजी को शंकरदेव जी के जन्मस्थान के दर्शन करने जाना था। अचानक ही पुलिस ने उनको वहां जाने से रोक दिया है। जब मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था तो आखिर राहुल जी को दर्शन करने से रोकने का क्या मकसद है? आस्था पर पाबंदी क्यों?

इसके साथ ही पायलट ने कहा कि यह अधिकारों का हनन है और पूर्णतः ओछी राजनीति है। उन्होंने यह भी कहा की असम में राहुल गांधी की ;भारत जोड़ो न्याय यात्रा की लोकप्रियता से बीजेपी डरी हुई है।

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #कस #ममल #म #पर #सचन #पयलट #हए #भजप #पर #गरम #बल #गए #कछ #ऐस #बत #क…