इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कुछ समय बचा है, लेकिन इन चुनावों में अबकी बार दिल्ली के सीएम भी कूद पड़े है। उनकी पार्टी आप ने राजस्थान में चुनावी शंखनाद कर दिया है। श्रीगंगानगर में सभा करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बड़े बड़े वादे किए है। साथ ही उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहे।
दिल्ली के सीएम ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा की अगर राजस्थान में हमारी सरकार बनती है तो हम यहा पर लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे साथ ही मौहल्ला क्लिनिक की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की नौकरी, स्कूल देंगे और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य देंगे।
सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा की सीएम अशोक गहलोत आप का मॉडल अपनाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन काम नहीं कर रहे है, उन्होंने कहा गहलोत चुनावों के कारण बजट घोषणा करने में लगे है जिसे एक समय बाद वापस ले लेंगे।
pc- aaj tak
#Rajasthan #कजरवल #क #लग #स #बड़ #वद #सरकर #बन #त #यनट #बजल #मलग #मफत #शकष #और #चकतस #क #लए #खलग….