इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में 27 और 28 जनवरी को होने वाली आरएएस परीक्षा को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से किरोड़ी लाल मीणा और अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है।
खबरों की माने तो किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस परीक्षा की डेट बदलने के लिए सीएम से मांग की है। चुनाव होने की वजह से अभ्यर्थियों को तैयारी में कम समय मिला है। ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए पूरा समय मिलना चाहिए। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चार से पांच महीने का समय मिले तभी ठीक से तैयारी हो पाएगी।
खबरें है की इस परीक्षा को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाने की मांग की गई है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं 2023 की मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होनी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग केंद्रों का निर्धारण, पर्यवेक्षकों, केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने बीती 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया है।
pc-rajasthanchowk.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #कबनट #मतर #करड़लल #न #सएम #क #समन #रख #द #सबस #पहल #य #मग #इसक #पर #हन #क #बद…