इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में नए सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा में स्पीकर भी बदला जाएगा। अभी कांग्रेस के नेता सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष है। लेकिन अब उनकी जगह भाजपा के नेता वासुदेव देवनानी नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे। बता दें की अजमेर उत्तर से लगातार पांचवीं बार के बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी को राजस्थान का विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी मिली है।
वासुदेव देवानानी का राजनीतिक करियर?
वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे है। देवनानी पहली बार 2003 में अजमेर उत्तर की सीट से विधायक चुन कर आए थे। इसके बाद 2008 ओर 2013 में फिर चुने गए। वह 2003 से 2008 में वसुंधरा राजे सरकार में तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री थे। इसके बाद 2013-18 तक वसुंधरा सरकार में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे।
लगातार पांचवीं बार हैं विधायक
अजमेर उत्तर के निवर्तमान विधायक वासुदेव देवनानी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी का एक प्रमुख चेहरा हैं। हाल ही 2023 के विधानसभा चुनावों में वो जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे और पार्टी के सीनियर नेता भी है। ऐसे में विधानसभा में उन्हें स्पीकर का पद दिया गया है।
pc- aaj tak
#Rajasthan #कन #ह #रजसथन #वधनसभ #क #नए #सपकर #दवनन #द #बर #रह #चक #ह #मतर #भ