इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को राजेंद्र गुढ़ा के द्वारा लाई गई लाल डायरी अब सुर्खियों में हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा नेता और कंेद्रीयमंत्री गजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात की और प्रदेश सरकार के साथ गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया कि जिस लाल डायरी का जिक्र गुढ़ा जी कर रहे हैं, उसके विषय में मुख्यमंत्री को पूरा खुलासा करना चाहिए। लाल डायरी में क्या है? इस लाल डायरी के बारे में पूरा प्रदेश जानना चाह रहा है। शेखावत ने दावा किया कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार के राज हैं।
शेखावत ने कहा की इसके तार दिल्ली में आलाकमान तक जुड़े हुए हैं। लाल डायरी के नाम पर ही कांग्रेस सरकार के मुखिया और मंत्रियों में घबराहट दिखाई देती है। गुढ़ा जी ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि इस लाल डायरी से सरकार की चूलें हिल जाएंगी। सरकार धराशाही हो जाएगी।
pc- jagran
#Rajasthan #गजदर #सह #क #गहलत #पर #बड़ #वर #मखयमतर #ज #बतए #लल #डयर #म #कय #ह