इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। सीएम सहित 25 लोग अब मंत्रिमंडल में आ चुके है। इसके साथ ही जल्द ही अब विभागों के बंटवारे भी होने वाले है। ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है की गृहमंत्रालय किसके पास रहेगा। खुद सीएम गृह मंत्रालय अपने पास रखेंगे या फिर सबसे सीनियर नेता किरोड़ी लाल मीणा को ये जिम्मेदारी मिलेगी।
इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो गृहमंत्रायल के सीएम भजनलाल शर्मा समेत 3 प्रमुख दावेदार है। सीएम के अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। सीएम भजनलाल शर्मा इसलिए रेस से बाहर हो सकते है, क्योंकि पिछली सरकार में गृह विभाग अशोक गहलोत के पास था।
उस समय बीजेपी का कहना था कि गृह विभाग सीएम के पास नहीं होना चाहिए। किसी अलग से गृह विभाग का जिम्मा देना चाहिए। ऐसे में भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग रहने पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो सकती है। ऐसे में ये जिम्मेदारी किरोड़ी लाल या फिर दीया कुमारी को भी मिल सकती है। लेकिन सीनियरटी का फायदा और अनुभव किरोड़ी लाल के पास ज्यादा है।
pc-twitter.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #गहमतर #बनन #ज #रह #करड़ #लल #दवदर #म #सबस #मजबत #ह #ड.मण #क #पकष