इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के चार महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी ही सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को शुक्रवार रात मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। गुढ़ा लंबे समय से सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे थे।
शुक्रवार को भी उन्होंने विधानसभा में महिला अत्याचार के मामले में अपनी ही सरकार को घेरने का काम किया था और कहा था की मणिपुर पर की बात करने से पहले अपनी ही गिरेबा में झांककर देखे। जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरा लिया था।
वहीं बर्खास्तगी के बाद गुढ़ा ने कहा राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर वन है और यह कारनामा गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुआ है। यह सच है और मुझे सच बोलने की सजा मिली है। गहलोत का मैंने साथ दिया, लेकिन आगे इस आदमी का साथ देने से पहले सौ बार सोचूंगा।
pc-khaskhabar.com
#Rajasthan #चनव #स #पहल #सएम #गहलत #न #मतर #रजदर #गढ़ #क #कय #बरखसत #सरकर #क #खलफ #कर #रह #थ #बयनबज