You are currently viewing Rajasthan: चुनाव आयोग ने अब लगा दिया है ये प्रतिबंध, नहीं किया जा सकेगा ऐसा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रेल को वोटिंग की जाएगी। मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

आयोग ने राजस्थान में 19 अप्रैल से एक जून तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बात की जानकारी आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून की शाम 6.30 बजे तक के लिए एक्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है। इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के नतीजों का प्रकाशन और प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा।

गौरलब है कि राजस्थान में पहले चरण में के तहत 19 अप्रैल को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

वहीं बची हुई 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल है।

PC:outlookindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

#Rajasthan #चनव #आयग #न #अब #लग #दय #ह #य #परतबध #नह #कय #ज #सकग #ऐस