You are currently viewing Rajasthan: जयपुर में पीएम मोदी से मिलते ही सीएम भजनलाल ने बदल दिया गहलोत का एक और फैसला, लगेगा बड़ा झटका

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रियों को विभागों को बंटवारा हुआ और शाम को ही पीएम मोदी जयपुर पहुंच गए। पीएम सीधे भाजपा कार्यालय गए और यहां कार्यकर्ताओं और सीएम के साथ में चर्चा की। इस चर्चा के बीच ही सीएम भजनलाल ने एक और बड़ा फैसला लिया और गहलोत की एक और योजना का नाम बदलने का फैसला किया।

जी हां सीएम भजनलाल ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने घोषणा की कि इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में कई कमियां हैं जिन्हें अब दूर किया जाएगा।

सीएम भजनलाल ने बैक टू बैक गहलोत के दो फैसलों को पलट दिया है। इससे एक दिप पहले उन्होंने सीबीआई को लेकर एक फैसला लिया थो वो ये था की अब सीबीआई बिना सरकार की परमिशन के प्रदेश में किसी भी केस में जांच कर सकती है।

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #जयपर #म #पएम #मद #स #मलत #ह #सएम #भजनलल #न #बदल #दय #गहलत #क #एक #और #फसल #लगग #बड़ #झटक