You are currently viewing Rajasthan: जयपुर में मणिशंकर अय्यर का सोनिया गांधी को लेकर बड़ा बयान, बोल दी ऐसी बात की लग जाएगी राहुल को भी….

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस समय लिटरेचर फेस्टिवल चल रहा है और हर बार लिटरेचर फेस्टिवल में कोई ना कोई ऐसी बात चल पड़ती जो बड़ा मुद्दा बन जाती है और ऐसी ही एक और बात हो गई है और वो ये की कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे मणिशंकर अय्यर ने सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

इस बयान की चर्चा अब जयपुर से निकलकर पूरे देश में हो रही है। जी हां जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा की सोनिया गांधी नहीं चाहती थी कि मैं राजनीतिक जीवन में रहूं। अब इस बयान की चर्चा पूरे देश में है।

वहीं अब लोकसभा चुनाव भी आने वाले है और ऐसे में भाजपा को एक और बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिससे वो कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी को घेर सकते है। बता दें की इससे पूर्व मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच भी कह दिया था।

pc- aaj tak, mai.wikipedia.org

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #जयपर #म #मणशकर #अययर #क #सनय #गध #क #लकर #बड़ #बयन #बल #द #ऐस #बत #क #लग #जएग #रहल #क #भ…