You are currently viewing Rajasthan: जल्द ही मिलेगा नया मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह सहित इन तीन दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे का ऐलान करने के लिए आज बड़ा कदम उठाया है। भाजपा ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है। इसमें भाजपा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन पर्यवेक्षकों का काम अपने-अपने नामित राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव कराएंगे, जो राज्य का मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। यानी अब इन तीनों राज्यों का जल्द ही नए मुख्यमंत्री मिल जाएंगे।

PC:outlookindia

#Rajasthan #जलद #ह #मलग #नय #मखयमतर #रजनथ #सह #सहत #इन #तन #दगगज #क #मल #बड #जममदर