इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार का मंत्रिमंडल गठन जल्द होेने वाला है। लेकिन सीएम भजनलाल लगातार काम कर रहे है और वो पीएम मोदी और शाह के बहुत ही करीबी माने जाते है। ऐसे में अब सरकार बनने के बाद नए साल पर कंेद्र सरकार ने राजस्थान को एक बड़ा तोहफा दिया है और वो ऐसा है जो प्रदेश के विकास में काम आएगा।
जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो केन्द्र सरकार ने राज्यों को नए साल पर 72,961.21 करोड़ रुपए का तोहफा दिया। इसमें से राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपए मिलेंगे। शुक्रवार को जारी यह राशि 10 जनवरी 2024 को राज्यों को मिलने वाली कर हिस्से की राशि है।
बता दें की केंद्र सरकार ने विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्यों और ढांचागत विकास की बुनियादी योजनाओं को धन मुहैया कराने के लिए हर राज्य सरकार को यह राशि मुहैया कराती है। ऐसे मे केंद्र ने 72,961.21 करोड़ रुपए की मदद दी है। इसमें सबसे अधिक राशि उत्तरप्रदेश को दी गई है, जो 13088.51 करोड़ रुपए है। वहीं राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपए मिले है।
pc- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #नए #सल #पर #पएम #मद #न #दय #भजनलल #सरकर #क #बड़ #तहफ #आएग #इस #कम #म…