इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने है और इन चुनावों से पहले भाजपा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इन परिवर्तन यात्राओं का समापन राजधानी जयपुर में 25 सितंबर में होगा और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को जयपुर में संबोधित करेंगे। बता दें की बीजेपी प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है। बीजेपी ने परिवर्तन संकल्प यात्राओं के चार रथ 2, 3, 4 और 5 सितंबर को रवाना किए थे।
2 सितंबर को सवाई माधोपुर से रवाना होने वाली पहली यात्रा का समापन हो गया है। यह यात्रा जयपुर पहुंच चुकी है, लेकिन अधिकारिक रूप से इन सभी यात्राओं का समापन 25 सितंबर को जयपुर में होगा। 3 सितंबर को रवाना हुई दूसरी परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर को कोटा पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होना है जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे।
4 सितंबर को रवाना हुई तीसरी परिवर्तन यात्रा जोधपुर के शेरगढ़ पहुंच चुकी है, इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहेंगे। 5 सितंबर को रवाना हुई चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा अलवर जिले के बानसूर में पहुंची है। बुधवार 20 सितंबर को सुबह यात्रा थानागाजी, अलवर ग्रामीण, राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ विधानसभाओं में कुल 110 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे।
pc-
#Rajasthan #परवरतन #सकलप #यतर #क #लकर #भजप #न #बनय #य #पलन #इन #रजय #क #सएम #करग #अब #य #कम