You are currently viewing Rajasthan: पायलट का दावा, इस बार बदलेगा इतिहास, कांग्रेस सरकार सत्ता में रहेगी बरकरार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास आने और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सदस्यता मिल जाने के साथ ही सचिन पायलट भी एक्टिव मोड़ में आ गए है। अब उनके लगातार दौरे शुरू हो चुके है। साथ ही वह भाजपा पर हमलावर भी हो रहे है। ऐसे में सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी केंद्र में सत्तारूढ़ और राजस्थान में विपक्षी पार्टी के रूप में विफल रही है।

इसके साथ ही पायलट ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच बारी-बारी से सत्ता बदलने का जो चलन है वह इस बार समाप्त हो जाएगा और उनकी पार्टी सत्ता में बरकरार रहेगी। कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनने की दशकों पुरानी परिपाटी पर बालते हुए पायलट ने कहा, पिछले पच्चीस-तीस साल से राज्य में पांच-पांच साल का क्रम चला आ रहा है। लेकिन मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि इस बार 2023 में कांग्रेस इतिहास रचेगी।

बता दें की सचिन पायलट ने अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में दो बार भारी जनादेश मिला, लेकिन उसने मतदाताओं का भला नहीं किया।

pc- tv9 bharatvarsh

#Rajasthan #पयलट #क #दव #इस #बर #बदलग #इतहस #कगरस #सरकर #सतत #म #रहग #बरकरर