You are currently viewing Rajasthan: पीएम मोदी कें मंत्री का बड़ा बयान, राजस्थान में जंगल राज खत्म कर, राम राज्य लाएगी भाजपा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा समय रह नहीं गया है और ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी चुनावी तैयारियों में लगी है। लगातार प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के नेता दौरे कर रहे है। इधर गुरूवार को भीलवाड़ा में भाजपा के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला।

यहां उन्होंने कहा की बीजेपी यहां राम राज्य बनाकर राजस्थान को करप्शन फ्री करेगी। बता दें की भीलवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, में विश्वास करती है। ऐसे में हम पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने के बाद राज्य को करप्शन फ्री कर देगी। महिलाओं के खिलाफ अपराध और जंगल राज खत्म होगा, हम लोग राम राज्य बनाएंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस को सनातन धर्म पर शर्मिंदगी होती है, वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं, हिंदुओं की इंसल्ट करना चाहते हैं और कॉन्स्टिट्यूशन को कुचलना चाहते हैं। हर दिन कांग्रेस और उसकी समर्थक पार्टियों के नेता कह रहे हैं कि वे सनातन धर्म को खत्म कर देंगे।

pc-realreport.in

#Rajasthan #पएम #मद #क #मतर #क #बड़ #बयन #रजसथन #म #जगल #रज #खतम #कर #रम #रजय #लएग #भजप