इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकंाक्षी योजना कल यानी के 10 अगस्त से धरातल पर उतरने जा रही है। इस योजना में राजस्थान में चिरंजीवी योजना में शामिल महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। ऐसे में महिलाओं को मिलने वाले फ्री स्मार्टफोन का इंतजार अब समाप्त हो चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दस अगस्त को मुख्यमंत्री गहलोत बिड़ला सभागार में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ करते हुए 1 हजार महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण करेंगे। खबरों के अनुसार पहले फेज में प्रदेशभर में 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।
इसमें जिन परिवारों की बच्चियां सरकारी स्कूल की 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं। या फिर उच्च शिक्षण संस्थानों में जिन परिवारों की बेटियां पढ़ रही हैं, उन्हें इस स्कीम का लाभ पहले फेज में दिया जाएगा। इसके अलावा विधवा या एकल नारी पेंशन पाने वाली महिलाओं को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। मोबाइल प्राप्त करने के लिए महिलाओं को महंगाई राहत शिविर की तर्ज पर बने कैंप में जाना होगा।
pc- rajasthan tak
#Rajasthan #फर #समरटफन #क #इतजर #हआ #समपत #खद #सएम #अगसत #क #हजर #महलओ #क #दग #मबइल