इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने सात जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए है। बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर में जमकर बादल बरसे है, जिसके बाद हालात ऐसे हो गए है की लोगों को घरों को छोड़कर अन्य जगहों पर रहना पड़ रहा है।
वहीं तूफान के बाद पैदा हुए इन हालातों का आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जायजा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज मुख्यमंत्री बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। सीएम ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और दो दिनों तक अब वो प्रदेश के अलग अलग जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंंगे।
वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन तीन जिलों में कोटा, बांरा और सवाई माधोपुर शामिल है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
pc- aaj tak
#Rajasthan #बपरजय #स #परभवत #जल #क #दर #करग #सएम #अशक #गहलत #हलत #क #लग #जयज