इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद लोगों को नए सीएम का इंतजार है। भाजपा की ओर से रविवार को सीएम के लिए नाम का ऐलान किया जा सकता है।
भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
अब ये पर्यवेक्षक राजस्थान मेंरविवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक करवा सकते हैं। इनके द्वारा एक-एक विधायकों से बात की जाएगी। इसके बाद राजस्थाना में सीएम पद के लिए किसी नेता के नाम का ऐलान हो सकता है।
राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ सहित कई दिगगजों के नाम शामिल हैं।
PC:outlookindia
#Rajasthan #भजप #कल #कर #सकत #ह #परदश #म #सएम #क #नम #क #ऐलन