You are currently viewing Rajasthan: भाजपा नेता सीपी जोशी का बड़ा बयान, गांधी परिवार को लेकर बोल दी अब ये बात

इंटरनेट डेस्क। देश के पांच महान लोगों को भारत सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की तो राजस्थान के पूर्व सीएम ने इस पर सवाल उठा दिए और कह दिया की सरकार साल में 3 लोगों को भारत रत्न दे सकती है। लेकिन पांच लोगों के लिए ये घोषणा कर नियमों को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद गहलोत भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए है।

इसकों लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार के अलावा कोई नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि क्या कर्पूरीचंद जी को भारत रत्न देना गलत है या फिर पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देना गलत है। जिन लोगों ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा में निकाल दिया उन्हें भारत रत्न देना गलत है ऐसा क्यों? इन्हें किस बात की तकलीफ है?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि नेहरूजी के समय से ही ये लोगों को नकारते आए हैं। इन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को नकारा, बाबा साहेब आम्बेडकर को नकारा और अब जब देश का मान बढ़ाने वाले लोगों को सरकार सम्मान दे रही है तो इन्हें तकलीफ हो रही है।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #भजप #नत #सप #जश #क #बड़ #बयन #गध #परवर #क #लकर #बल #द #अब #य #बत