इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार 199 सीटों पर चुनाव हुए थे और करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं हुए थे। ऐसे में अब ये चुनाव 5 जनवरी को होगा और उसके लिए भाजपा ने प्रचार की शुरूआत कर दी है। प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुंच चके है।
ऐसे में नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस की और से उठाए जा रहे सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया है। सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। अभी तक कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष तक तय नहीं कर पाई है। जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है
साथ ही जोशी ने कहा जल्द ही मंत्रिमंडल का भी गठन हो जाएगा। इस मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को जगह दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की हम जनता के लिए काम करने में विश्वास करते हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई हथकंडे अपनाए थे, पर क्या हुआ जनता ने उन्हें नकार दिया।
pc- rajasthan tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #भजप #परदशधयकष #जश #न #कय #बल #कगरस #क #लए #य #बड़ #बत #सनग #गहलत #त #ह #जएग..