You are currently viewing Rajasthan:  भारत रत्न बयान पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला, नेहरू,इंदिरा, प्रणब दा का इतिहास करें याद

इंटरनेट डेस्क। दो दिन पूर्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा हुई थी और उसके साथ ही इस पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया था। इसी के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी आडवाणी को भारत रत्न देने पर सवाल उठाया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं, प्रदेश के बीजेपी के नेताओं ने उनके बयान पर तीखा हमला बोला। राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर लिखकर रंधावा को इतिहास याद दिलाया। उन्होंने कहा कि नेहरू, इंदिरा गांधी और प्रणव मुखर्जी के इतिहास को कैसे भूल गए? खबरों की माने तो प्रभारी रंधावा ने सवाल उठाते हुए कहा कि, भारत रत्न मृत व्यक्तियों को दिया जाता है?

इस पर राठौड़ ने कहा कि भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर रंधावा ने विवादित टिप्पणी की है, वो अत्यन्त दुर्भाग्यजनक और शर्मनाक है। राठौड़ ने रंधावा से पूछा कि, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए स्वयं को ही भारत रत्न से सम्मानित करने का जो अनूठा कीर्तिमान रचा था, तब तो वे जीवित थे ना ? क्या इसमें कोई संदेह है आपको? आप नेहरू और इंदिरा गांधी के इतिहास को कैसे भूल गये? खुद को खुद की ओर से ही भारत रत्न देना कांग्रेस राज में ही संभव था।

pc- amarujala, rajendrarathore.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #भरत #रतन #बयन #पर #भजप #क #कगरस #पर #हमल #नहरइदर #परणब #द #क #इतहस #कर #यद