इंटरनेट डेस्क। भले ही आज राजस्थान में शपथ ग्रहण होने जा रहा है, लेकिन इसका अंतिम फैसला भी दिल्ली से ही हुआ है। सीएम भजनलाल मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली जाकर आए है। बता दें की वो रात 11 बजे दिल्ली सड़क मार्ग से जयपुर आए है। हालांकि बताया जा रहा है की उनके साथ में पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ भी थे।
लेकिन जो एक सबसे बड़ी खबर है वो ये है की आज के शपथ ग्रहण में दो नाम ऐसे सामने आ रहे है जिनको शपथ दिलाकर सबको चौंकाया जा सकता है और ये दोनों ही नाम है राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया का। बता दें की इन दोनों को विधानासभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
मीडिया रिपोेटर्स की माने तो इन दोनों नेताओं के नाम की चर्चा जारों पर है। वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोटर्स भी इस बात की पुष्टि कर रहे है की इन दोनों नेताओं को शपथ दिलाई जा सकती है।
pc- sj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #मतरमडल #वसतर #म #भ #हग #चकन #वल #कम #रजदर #रठड़ #और #सतश #पनय #क #दलई #ज #सकत #ह #शपथ