इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और उसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और आम लोगों के दर्शनों के लिए मंदिर खुल भी चुका है। ऐसे में दो दिनों में अब तक लगभग आठ लाख से अधिक लोगों ने दर्शन भी कर लिया है। ऐसे में अब मंदिर प्रशासन की ओर से भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को रामलला के दर्शन के लिए अलग से समय दिए जाने की खबर है।
ऐसे में मीडिया रिपाटर्स की माने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी कैबिनेट भगवान राम के दर्शन करने के लिए 12 फरवरी को अयोध्या जा सकती हैं। खबरों की माने तो जयपुर से मुख्यमंत्री पूरी मंत्री परिषद के साथ विमान द्वारा अयोध्या जाएंगे और वहां श्री राम के दर्शन करेंगे।
वैसे आपको बता दें की इस कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना आना अभी बाकी है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री भजनलाल 12 फरवरी को कैबिनेट के साथ दर्शन करने अयोध्या पहुंच जा सकते है।
pc- amar ujala,kisantak.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #मखयमतर #भजनलल #और #उनक #कबनट #इस #तरख #क #जएग #अयधय #करग #रमलल #क #दरशन