इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज फिर से दिल्ली में है और आज वो पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगेे और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा करेंगे। खबरे तो यह भी है आज या फिर कल तक इस पर फैसला हो जाएगा और जल्द ही कैबिनेट गठन की डेट भी सामने आ जाएगा।
वहीं सूत्रों के अनुसार पार्टी भजनलाल की कैबिनेट में नए और युवा चेहरों को शामिल कर सकती है। खबरें तो यहा तक है की पहले शपथ ग्रहण में लगभग 10 से 15 मंत्री बनाए जा सकतें है। इनमें कुछ सीनियर नेताओं को शामिल किया जा सकता है। इनमें विधायक किरोड़ी लाल मीणा, दयाराम परमार, प्रताप सिंघवी, कालीचरण सर्राफ को मौका मिल सकता है।
वहीं नए चेहरों की बात करें तो डॉ शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, रामविलास मीणा जैसे कई युवा चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं, अनीता भदेल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, श्रीचंद कृपलानी जैसे बड़े नामों को मंत्री बनाया जा सकता है।
pc- jagran'
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #मखयमतर #भजनलल #क #कबनट #गठन #क #लकर #दलल #म #पएम #और #शह #स #मतरण #इन #चहर #क #मल #सकत #ह #मक