इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावें की घोषणा मार्च में होगी और ऐसे में भाजपा पूरी तैयारी में जुटी है। ऐसे में राजस्थान भाजपा लगातार बैठके कर रही हैं और चुनावों में जाने की पूरी तैयारी में है। इस बीच प्रदेश भाजपा के बड़े नेेता राजेंद्र राठौड़ भी जोधपुर के दौरे पर रहे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की हमने पूरी तैयारी कर ली है और हमारा तीसरी बार मिशन 25 का सपना पूरा होगा।
इसके साथ ही राठौड़ ने चुनाव लड़ने के एक सवाल पर कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा उसे पूरा किया जाएगा। राजसमंद से चुनाव लड़ने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी राजसमंद से चुनाव लड़वाती है तो मैं जरूर लडूंगा।
उन्होंने आगे कहा की मैं पार्टी का एक कर्मठ कार्यकर्ता हूं दल बदल की राजनीति पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस से जो भी कार्यकर्ता भाजपा में आ रहे हैं उनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा और पार्टी में जरूरी जिम्मेदारियां भी दी जाएगी।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #रजसमद #स #लकसभ #चनव #लड़न #क #लकर #य #कय #बल #गए #रजदर #रठड़ #सनग #आलकमन #त…