इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटें खाली होने जा रही है और इन सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर रखी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों को यहां से उम्मीदवार भी उतारने है। लेकिन तीन सीटों में से दो पर भाजपा की जीत तय है और एक पर कांग्रेस की।
ऐसे में राजस्थान से राज्यसभा के लिए किसका नाम कांग्रेस तय करेगी अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है। उम्मीदवारों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी बयान दिया है।
पायलट ने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है। जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसको वहां से जीत दिलाकर हम भेजेंगे।
pc- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #रजयसभ #चनव #क #लकर #सचन #पयलट #क #बड़ #बयन #बत #दय #कन #हग #उममदवर