You are currently viewing Rajasthan: लोकसभा चुनावों से पहले भजनलाल कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, इन विधायकों का लग सकता हैं नंबर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों से पहले भजनलाल कैबिनेट का विस्तार हो सकता हैं। इसकी चर्चा चल रही है। माना जा रहा हैं की चुनावों से पहले भाजपा कैबिनेट विस्तार कर जातीय समीकरण साधने की कोशिश करेगी। ऐसी चर्चा चल रही हैं की दिल्ली से आदेश आने के बाद कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स कीर माने तो कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज होने के बाद माना जा रहा हैं की इस बार के विस्तार में तीन नए चेहरे मंत्री परिषद में शामिल किये जा सकते हैं, पर यह चेहरें कौन से हो सकते है इन पर अभी फिलहाल संश्य बना हुआ है।

ऐसे में खबरें तो यह हैं की तिजारा से विधायक महंत बाबा बालक नाथ को मंत्री बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ एक चेहरा पूर्वी राजस्थान से आना संभावित बताया जा रहा है। लेकिन इस विस्तार में जातीय समीकरण भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि राजस्थान में भाजपा की नई सरकार 15 दिसंबर को बनी है, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर शनिवार को हुआ था। जहां राजभवन में राज्यपाल ने 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

pc- hindustan

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #लकसभ #चनव #स #पहल #भजनलल #कबनट #क #ह #सकत #ह #वसतर #इन #वधयक #क #लग #सकत #ह #नबर