You are currently viewing Rajasthan: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं भाजपा के ये नेता, बनना चाहते हैं राजस्थान में मंत्री!

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए और उनके भाजपा में जाने के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई थी की वो लोकसभा चुनाव लड़कर दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन अब खबरें ये हैं की वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और वो राजस्थान में ही रहना चाहते है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा में शामिल होने के बाद मालवीय लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। ऐसे में खबरें ये भी हैं की उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर इसके संकेत भी दिए हैं की वो सांसद का चुनाव नहीं लड़ना चाहजे है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से बागीदौरा से ही उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर की है।

खबरों की माने तो मालवीय फिर से बीजेपी के टिकट से बागीदौरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं और चुनाव जीतकर मंत्री बनना चाहते हैं। इधर, मालवीय की पत्नी जिला प्रमुख रेशम मालवीय के भी जल्द बीजेपी में शामिल होने के संकेत हैं।

pc- amar ujala

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #लकसभ #चनव #नह #लड़न #चहत #ह #भजप #क #य #नत #बनन #चहत #ह #रजसथन #म #मतर