इंटरनेट डेस्क। इन दिनों राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के दौरे हो रहे हैं। अमित शाह और पीएम मोदी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुष्यंत सिंह के लिए वोट मांगे। चार बार के सांसद दुष्यंत सिंह एक बार फिर से इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैंं।
जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने गठबंधन की सभी राजनीतिक पार्टियों को परिवारवाद और भ्रष्टाचार की पर्टियां बताया है। गौरतलब है कि राजस्थान में इस बाद दो चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल का होगा। वहीं दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।
PC:rajasthan.ndtv
#Rajasthan #वसधर #रज #क #बट #दषयत #सह #क #लए #जप #नडड #न #कय #ऐस