इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में दो महीने का समय शेष बचा है और अब भी केंद्रीय नेतृत्व उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दे रहा है। ऐसे में वो दूरी भी बनाए हुए है। हालांकि कभी कभार वो किसी मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोल देती है। ऐसे में उन्होंने सीएम गहलोत और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।
वसुंधरा राजे ने कहा है कि 2023 में कांग्रेस की स्थायी विदाई होना तय हो गया है। फ़िर क्यों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2030 जैसी हास्यास्पद बात कर रहे हैं। राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठे सपने देखना बंद करो। आपको तो प्रदेश की जनता दिन में ही तारे दिखाने वाली है।
पूर्व सीएम ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा की आप कौन से 2030 के विजन की बात कर रहे हो। आपने तो प्रदेश वासियों को ऐसे सपने 2018 के चुनाव से पहले भी दिखाए थे। वह आज तक पूरे नहीं हुए। न किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी हुई। न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला।
pc-theprint.in
#Rajasthan #वसधर #रज #न #सएम #गहलत #क #039वजन #क #लकर #बल #द #बड़ #बत #बत #दय #एक #बड़…