You are currently viewing Rajasthan:  विधानसभा चुनावों में राजस्थान की जिम्मदारी संभाल रहे बिधूड़ी पर लोकसभा अध्यक्ष का एक्शन, जाने पूरा मामला

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान नई संसद में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपनी ही सरकार को पीछे धकेल चुके सांसद रमेश बिधू़ड़ी को भले ही राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जिम्मेदारी मिल चुकी हो लेकिन राजस्थान से ही सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक्शन में आ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला अब विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। ओम बिरला ने दोनों सांसदों की एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के लिए मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपा है।

बता दें की बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर हुई चर्चा पर दोनों सांसदों में जुबानी जंग छिड़ गई थी। इस बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली को गाली और कई गलत टिप्पणियां करते हुए सुना गया था।

pc- aaj tak

#Rajasthan #वधनसभ #चनव #म #रजसथन #क #जममदर #सभल #रह #बधड़ #पर #लकसभ #अधयकष #क #एकशन #जन #पर #ममल