You are currently viewing Rajasthan: विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक, पार्ट टाइम कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने आपने कैबिनेट की बैठक बुलाई और बैठक में कई अहम फैसले लिए। इसमें राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 का अनुमोदन, जयपुर में जेम बोर्स की स्थापना, विभिन्न संस्थाओं को भूमि आवंटन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

कैबिनेट बैठक में राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इसमें पार्ट टाइम कार्मिकों को सेवा समाप्ति पर 2 से 3 लाख रुपए तक का आर्थिक सहायता पैकेज मिलेगा। ये परिलाभ विभागों में कार्यरत पार्ट टाइम कार्मिकों को सेवा समाप्ति, मृत्यु एवं सेवानिवृत्ति पर दिए जाएंगे।

साथ ही बैठक में जीव जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम भी बदल दिया गया है। अब अमृता देवी राज्य जीव जन्तु कल्याण बोड से नई पहचान होगी। वहीं जयपुर में जेम बोर्स की स्थापना विकास के लिए लगभग 44 हजार वर्ग मीटर भूमि आरक्षित दर पर उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

pc-theprint.in

#Rajasthan #वधनसभ #चनव #स #पहल #गहलत #क #एक #और #मसटर #सटरक #परट #टइम #करमचरय #क #दय #बड़ #तहफ