इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक सचिन पायलट बुधवार को बूंदी दौरे पर रहे। सचिन पायलट ने यहां भाजपा और प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भजनलाल सरकार को कंफ्यूजन वाली सरकार कहा। साथ ही पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर एमओयू सदन में स्पष्ट करने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी बात की। पायलट ने कहा की सीएम भजनलाल ने ईआरसीपी को लेकर जो बयान दिया है वो सुना तो लगा कि भाजपा सरकार कहीं ना कहीं जल्दबाजी कर रही हैं। लोकसभा में अपने आप को साबित करने के लिए ये किया जा रहा है, लेकिन इस पर स्पष्टता नजर नहीं आ रही है।
पायलट ने आगे कहा कि अभी भी गोलमोल जवाब आ रहे हैं। उम्मीद के साथ काम कर रहे हैं लेकिन तथ्यात्मक आंकड़े अभी तक सदन प्रस्तुत नहीं किए है। हम नहीं जानते हैं कि कितना हिस्सा पानी हम लोगों को मिलेगा कितना मध्य प्रदेश को जा रहा है।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #सचन #पयलट #न #भजनलल #सरकर #क #लकर #बल #द #बहत #बड़ #बत #बत #दय #कफयजन #वल #सरकर