You are currently viewing Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने बिपरजॉय प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, लोगों से की मुलाकात, मिलेगा मुआवजा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने पांच जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है, जिसके बाद लोगों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है। कई लोगों के घरों में पानी भर गया है तो कई मकान टूट भी गए है। ऐसे में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत सभी काम को छोड प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है।

सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाढ़मेर इलाके का हवाई दौरा किया और उसके बाद लोगों के साथ में मुलाकत की। यहां सीएम ने लोगों से कहा की जो भी लोग बिपरजॉय से प्रभावित हुए उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। सीएम ने कहा की सर्वे करवाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी। नियमानुसार लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।

इस मौके पर बात करते हुए सीएम ने कहा की 15 हजार लोगों को तूफान आने से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। उन्होंने कहा कच्चे मकानों, पशुओं, स्कूल भवनों को भी नुकसान हुआ है। सीएम ने सर्वे करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए है।

pc- patrika

#Rajasthan #सएम #अशक #गहलत #न #बपरजय #परभवत #इलक #क #कय #हवई #सरव #लग #स #क #मलकत #मलग #मआवज