You are currently viewing Rajasthan:  सीएम गहलोत ने की कई घोषणाएं, विजन 2023 के लिए मांगे सुझाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों के लिए चुनावों से पहले और कई घोषणाए की है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि 50 जिले के साथ प्रदेश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया।

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कई अहम घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि जयपुर के रामगढ़ बांध को फिर से भरा जाएगा। उन्होंने कहा की रामगढ़ बांध को ईसरदा बांध से पानी लाकर भरा जाएगां। इसके साथ ही उन्होंने कहा की एनएफएसए परिवारों को फ्री फूड किट दिया जायेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन योजना में एक करोड़ और महिलाओं को मोबाइल दिया जाएगा।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि 20 अगस्त को गारंटी कार्ड दिए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस में प्रमोशन की व्यवस्ता बदली जाएगी। अब पुलिस में समयबद्ध प्रमोशन होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने विजन 2030 के लिए भी सुझाव मांगे।

pc-firstindia.co.in

#Rajasthan #सएम #गहलत #न #क #कई #घषणए #वजन #क #लए #मग #सझव