You are currently viewing Rajasthan:  सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लेकर बोल दी बहुत बड़ी बात, कह दिया कुछ ऐसा की BJP के नेता रहे गए देखते….

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। कभी पीएम मोदी तो कभी सीएम अशोक गहलोत दोनों एक दूसरे पर निशाना साधते रहते है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और उनकों अहंकारी बता दिया।

गहलोत ने पीएम मोदी पर उनकी उस टिप्पणी को लेकर अहंकारी होने का आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अगले स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने के लिए फिर लौटेंगे। ऐसे में गहलोत ने ये भी कहा कि लोग इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मिशन 156 को सफल बनाएंगे।

गहलोत ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, हमारे पास उनके प्रधानमंत्री जैसा दंभ और अहंकार नहीं है जो कहे कि अगली बार मैं 15 अगस्त को फिर से लाल किले पर राष्ट्र को संबोधित करूंगा। मैं यह नहीं कह सकता, केवल वही यह कह सकते हैं। हमें कोई अहंकार नहीं है, हम अपना काम कर रहे हैं।

pc- republic bharat

#Rajasthan #सएम #गहलत #न #पएम #मद #क #लकर #बल #द #बहत #बड़ #बत #कह #दय #कछ #ऐस #क #BJP #क #नत #रह #गए #दखत…