इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले साल 2030 तक राजस्थान को विकसित राज्यों की श्रेणी में कैसे शामिल किया जाए इसको लेकर विजन तैयार करने में लगे है। बता दें की सीएम अशोक गहलोत ने मिशन-2030 की लॉन्चिंग की है। राज्य सरकार इस मिशन पर एक करोड़ लोगों से सुझाव लेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन सुझावों के आधार पर ;विजन-2030 डॉक्यूमेंट; तैयार कर उसे सार्वजनिक किया जाएगा। मिशन- 2030 में हर क्षेत्र के लिए सेक्टर वाइज टारगेट तय किए जाएंगे। पहले विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा। इसमें सभी एक्सपर्ट, स्टेक होल्डर्स, युवाओं और समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे।
बता दें की मंगलवार को सीएम गहलोत ने मिशन-2030 के लिए अलग से पोर्टल लॉन्च किया है। आम लोग इस पर सुझाव दे सकते हैं। दो महीने तक इस पोर्टल पर सुझाव लिए जाएंगे। पहले मिशन-2030 के लिए अलग अलग सरकारी विभागों के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करके उनके टारगेट तय किए जाएंगे।
pc- hindustan
#Rajasthan #सएम #गहलत #न #लनच #कय #मशन2030 #एक #करड़ #लग #स #लए #जएग #सझव