You are currently viewing Rajasthan: सीएम भजनलाल के हाथ लगी पूर्व गहलोत सरकार के मंत्रियों की नब्ज, बिठा दी अब इस मामले में जांच

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते ही नए मंत्री सीएम भजनलाल के पास पूर्व सरकार के मंत्रियों की शिकायल लेकर पहुंच रहे है और वो भी गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की। ऐसे में कई मामले में पूर्व मंत्रियों पर घोटाले करने का आरोप लगे है। इसको लेकर बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों को घेरने का प्लान तैयार कर लिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसको लेकर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की है। इसमें उन्होंने सरकार के कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों पर जमकर घोटाले करने का आरोप लगाया हैं। वहीं इस पर सीएम भजनलाल ने भी मामले की जांच करने के लिए समिति का गठन कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूर्व मंत्रियों के कथित घोटाले को लेकर शिकायत की है। इनमें बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, जायदा खान, मंत्री प्रमोद जैन भाया, सालेह मोहम्मद, सुभाष गर्ग, अर्जुन बामनिया सहित कई विधायकों और पूर्व मंत्रियों पर घोटाले करने के आरोप है।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Rajasthan #सएम #भजनलल #क #हथ #लग #परव #गहलत #सरकर #क #मतरय #क #नबज #बठ #द #अब #इस #ममल #म #जच