You are currently viewing Rajasthan: 8 more new districts will be formed in Rajasthan! Announcement can be made before the elections| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के लोगों को 19 नए जिलों और तीन संभागों की सौगात दे दी। इसके साथ अब खबरें यह है की सीएम एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को 8 और नए जिलों की सौगात दे सकते है। साथ ही कुछ और संभाग भी बन सकते है।

वहीं खबरों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसे लेकर संकेत दे चुके हैं। वहीं नए जिलों और संभाग पर काम करने वाली राम लुभाया कमेटी इन 50 जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों को जिला बनाने के लिए काम में जुटी हुई है। बता दे की इस कमेटी का कार्यकाल अभी 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार इस कमेटी के पास 32 शहरों और कस्बों को जिला बनाने का प्रस्ताव है। इसे लेकर पिछले एक से डेढ़ महीने से काम जारी है। कमेटी ने 8 से 10 शहरों को जिला बनाने के लिए योग्य माना है। जिनमें  सुजानगढ़, सूरतगढ़, भिवाड़ी, भीनमाल,निंबाहेड़ा, लाडनूं, मालपुरा, देवली, सांभर-फुलेरा को जिला बनाया जा सकता है। 

pc- abp news

 


#Rajasthan #districts #formed #Rajasthan #Announcement #elections #national #News #Hindi