You are currently viewing Rajasthan: Administrative officers grew close to BJP, 17 former officers took membership of the party| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने में दो महीने का समय बचा है और इसके पहले पार्टियों में लोगों के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार राजस्थान भाजपा में कई पूर्व प्रशाासनिक अधिकारी शामिल हो गए है। बता दें की कुल 17 लोगों ने भाजपा को जॉइन किया है। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कुछ नेता और पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नवल, बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश वर्मा, सेवानिवृत डीईओ राजाराम मीणा, सेवानिवृत शिक्षा निदेशक बहादुरसिंह गुर्जर, ओमप्रकाश बागडा, सेवानिवृत आईएएस हनुमान सिंह भाटी, पूर्व आईपीएस डॉ. महेश भारद्वाज, कुंवर राव गगन सिंह, सेवानिवृत आयुक्त ओमप्रकाश मीणा, रिटायर्ड आयकर आयुक्त नरेन्द्र गौड, भूदेव देवडा, दयानंद सक्क्रवाल, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी खेमराज खोलिया, धनेश्वर आहारी और प्रशासनिक सेवा के माताराम रिणवा ने भाजपा किस सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी समाजों में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर उत्साह और उत्सुकता है। कांग्रेस सरकार से प्रदेश का हर तबका तंग है, इसलिए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भी दलित समाज से बड़ी संख्या में पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

pc- abp news

 


#Rajasthan #Administrative #officers #grew #close #BJP #officers #membership #party #national #News #Hindi