इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा को एक महीने में ही झटका लग गया है और वो भी एक मंत्री जी के रूप में। जी हां राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को पार्टी ने विधायक बने बिना ही मंत्री बना दिया और वो उपचुनावों में हार गए। जिसके बाद उनका इस्तीफा भी हो गया। बता दें की सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्हें विभाग तक दे दिया गया था।
लेकिन अब हार के बाद सीएम भजनलाल की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। बीजेपी मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के इस्तीफे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया।
इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने लिखा जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे। बता दें की उपचुनाव में हार के बाद से ही टीटी पर इस्तीफा देने का नैतिक दबाव था। आखिरकार सोमवार देर शाम उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसे मंजूर कर लिया गया।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।
#Rajasthan #objectionable #video #MLA #Mevaram #Jain #surfaced #Congress #suspended #days #national #News #Hindi