इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं के प्रदेश के दौरे की खबरें भी सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर भी खबर आई है। वह 16 नवंबर को राजस्थान का चुनावी दौरा करेंगे। यहां वे हनुमानगढ़, गंगानगर की चार सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का राजधानी जयपुर में भी रोड शो करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी 19 नवंबर को जयपुर में रोड शो कर सकते हैं। खबरों की मानें तो पहले यह रोड शो 16 को प्रत्सावित था। अब तारीख में बदलाव कर इसे 19 नवंबर को प्रस्तावित किया गया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी पहली बार राजस्थान आएंगे।
PC:abplive
#Rajasthan #Assembly #Elections #इस #दन #रहल #गध #जयपर #म #करग #रड #श