You are currently viewing Rajasthan: Big statement of CM Ashok Gehlot, said- I want to leave the post of CM, but this post…..| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए। हालांकि वो कई बार ऐसे हल्के फुल्के मूड में रहते है और बातों ही बातों में हंसी मजाक करते रहते है। ऐसे में सीएम ने राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के शिलान्यास एवं उद्घाटन के वर्चुअल कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अंगदान के लाभार्थियों से बातचीत की।

इस मौके पर उन्होंने बात करते हुए कहा की वह कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की सोचते हैं, लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। इसके साथ ही उन्होंने आगे बात करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में देखेंगे की अब आगे क्या होता है।

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने अपने सफल इलाज के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि वह चाहती हैं कि गहलोत ही आगे मुख्यमंत्री बने रहे। इस दौरान महिला ने एक बार फिर दोहराया और कहा की नहीं आप ही मुख्यमंत्री बने रहे।

pc- first india news

 


#Rajasthan #Big #statement #Ashok #Gehlot #leave #post #post…. #national #News #Hindi