You are currently viewing Rajasthan: BJP protests against Congress government, State President CP Joshi’s PSO’s pistol stolen| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, लेकिन ज्यादा दम नहीं दिखा सके। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेताओं को गिरफ्तार कर छोड़ दिया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यह रहा की इस प्रदर्शन में विधायक सतीश पूनिया मौजूद नहीं रहे। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह प्रदर्शन जयपुर जिले के कार्यकर्ताओं को लेकर था। इसमें जयपुर के सभी सांसदों विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों को मौजूद रहना था। इसकों लेकर तैयारियां भी लंबे समय से चल रही थी लेकिन एन वक्त पर इस प्रदर्शन में पूनिया ही नहीं पहुंचे। 

वहीं प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पीएसओ महेन्द्र मीणा की पिस्टल गायब हो गई। जिसकी शिकायत पीएसओ ने अशोक नगर थाने में कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं कई भाजपा नेताओं के नकद रुपए और पर्स भी चोरी हो गए। 

pc- abp news

 


#Rajasthan #BJP #protests #Congress #government #State #President #Joshis #PSOs #pistol #stolen #national #News #Hindi