इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने एक बड़ी तैयारी की है और इस तैयारी और रणनीति के साथ ही पार्टी राजस्थान में एक साथ चारों दिशाओं से 2 सितंबर को परिवर्तन यात्राएं शुरू करने जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह यात्राए एक साथ ही शुरू होगी और एक साथ ही समाप्त होगी।
जिस दिन यात्रा का समापन होगा उस दिन पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंग। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह यात्राएं उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर, दक्षिण में बेणेश्वरधाम, पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर, पश्चिम में रामदेवरा से निकाली जाएगी। खबरों की माने तो चारों यात्राओं का समापन जयपुर के धानक्या में 25 सितंबर को होगा।
यहां होने वाली समापन सभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। खबरों की माने तो गुरुवार केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्रा की तारीख तय की गई। बैठक में यात्राओं का रूट मैप और नेताओं का भी चयन किया गया है।
pc- abp news
#Rajasthan #BJP #start #Parivartan #Yatra #Jaipur #September #Modi #address #national #News #Hindi