You are currently viewing Rajasthan: BJP’s strategy made behind closed doors before ticket distribution, Shah, Nadda took complete update| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव होने में अब कुछ समय बचा है और ऐसे में भाजपा अपनी पूरी तैयारी में जुटी हुई है, विधानसभा चुनावों में टिकट फाइनल करने और परिवर्तन यात्राओं के फीड बैक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जयपुर में पार्टी नेताओं की बैठक ली।

बता दें की बुधवार देर रात तक ये बैठक जारी रही, इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के चुनिंदा 15 नेताओं के साथ बंद कमरे में चर्चाओं का दौर चला। बैठक में सांसद दीया कुमारी को भी बुलाया गया था, करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद दीया कुमारी मीटिंग से निकल गईं। इस बैठक में वसुंधरा राजे भी मौजूद रही।

बता दें की पीएम मोदी के दौरे के बाद ये दोनों नेता जयपुर आए है और यहां भाजपा अपनी परिवर्तन यात्राओं के पूरा होने के बाद किसानों, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को छूने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बना रही है। 

pc- abp news

 


#Rajasthan #BJPs #strategy #closed #doors #ticket #distribution #Shah #Nadda #complete #update #national #News #Hindi