You are currently viewing Rajasthan: CM Gehlot targeted PM Modi, you will also become aware….| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक बार फिर केन्द्र सरकार पर सियासी हमला बोला है। इस मामले में गहलोत ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार की ओर से अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए कार्यों का नाम बदलने के लिए किस स्तर तक जाएगी। यह समझ के परे है।

अशोक गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट करके यह बयान जारी किया। सीएम ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री को गर्व होना चाहिए कि इस देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे पहले प्रधानमंत्री मिले जिन्होंने 17 साल के कार्यकाल में मजबूत भारत की आधारशिला रखी। साथ ही देश में आईआईटी, आईआईएम, बीएआरसी और बीएचईएल और योजना आयोग जैसे बड़े संस्थानों की स्थापना की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में पाकिस्तान का जिक्र भी किया। सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि भारत के साथ ही आजाद हुए 6 गुना कम आकार और जनसंख्या वाला पाकिस्तान आज बर्बाद होने की कगार पर है। वहां जनता के लिए भोजन तक उपलब्ध नहीं है और आर्थिक स्थितियों से गृह युद्ध के हालात बने हुए हैं। सीएम ने लिखा कि जो महान व्यक्ति 16 साल तक जिस जगह पर रहे। उस जगह की पहचान बदलना समझ से परे है।

pc- news nation

 

 


#Rajasthan #Gehlot #targeted #Modi #aware… #national #News #Hindi