You are currently viewing Rajasthan: Congress will brainstorm regarding the elections, a decision can be taken on the names of the candidates| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में दो महीने से भी कम का समय बचा है। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी इस बार सरकार को रिपीट करवाने के लिए पूरे जोर शोर से लगी है। इसको लेकर आज एक और बड़ी बैठके होने जा रही है। बता दें की कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज जयपुर में होगी।

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित समिति के समस्त सदस्यगण मौजूद रहेंगे। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डोटासरा करेंगे। सूत्रों की माने तो इस बैठक में उन सीटों पर पहले मंथन होगा जहां पर कांग्रेस बेहद कमजोर है। 

इस बैठक में चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगों की प्राथमिक छटनी होनी है। आज होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है। इसके बाद उन नामों पर चर्चा हो सकती है, जिनके नाम सर्वे में सबसे आगे चल रहे हैं। 

pc- abp news

 


#Rajasthan #Congress #brainstorm #elections #decision #names #candidates #national #News #Hindi