You are currently viewing Rajasthan: Congress will give tickets to these leaders in Lok Sabha elections, Pilot gave big hints this time| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च के महीने में हो सकती है और इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है। भाजपा की बैठके हो रही है तो फरवरी में दिल्ली में इसको लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है जिसमें खुद मोदी भी मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस भी तैयारी में जुट चुकी है। इधर राजस्थान में कांग्रेस इसकी तैयारी कर रही है। 

ऐसे में कांग्रेस राजस्थान में किन नेताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है इसको लेकर सचिन पायलट ने इस बारे में संकेत दिए हैं। सचिन पायलट ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान युवा पीढ़ी को गंभीरता से लिया जाएगा। लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के अधिकांश युवा उम्मीदवारों को पसंद किया है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस संबंध में एक सर्वेक्षण किया जाएगा और जो युवा नेता जीत की इस कसौटी पर खरे उतरेंगे पार्टी लोकसभा चुनावों के मैदान में उतारेगी। 

pc- zee news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 


#Rajasthan #Congress #give #tickets #leaders #Lok #Sabha #elections #Pilot #gave #big #hints #time #national #News #Hindi