पकड़ा गया सीनियर नर्सिंगकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई में संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल के सीनियर नर्सिंगकर्मी मंसूर अली अंसारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसने बिल पास करने की एवज में इस रकम की मांग की थी।
मामले की जानकारी देते हुए कोटा एसीबी के डीआईजी कल्याणमल मीणा ने बताया कि परिवादी का एमबीएस अस्पताल में मशीनरी मेंटेनेंस व पार्ट्स सप्लाई का ठेका है। इस संबंध में उसके बिल पास करने के एवज में सीनियर नर्सिंगकर्मी मंसूर अली अंसारी ने पंद्रह हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 5000 रुपये वह पहले ही ले चुका था।
परिवादी ने रिश्वत मांगने के मामले की कोटा एसीबी में शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद ट्रेप कार्रवाई करते हुए सीनियर नर्सिंगकर्मी मंसूर अली अंसारी को रिश्वत के रुपयों समेत रंगे हाथों पकड़ लिया गया। विभाग द्वारा अंसारी के घर एवं अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जाएगी।
#Rajasthan #Crime #Senior #Nursing #Worker #Arrested #Redhanded #Bribe #Acb #Trap #Action #Amar #Ujala #Hindi #News #Live